मेरठ, अप्रैल 7 -- मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर में रविवार शाम छात्रों और पुलिस के बीच नोकझोंक हो गई। पुलिस छात्रों के एकत्र होने की सूचना पर पहुंची थी। पुलिस ने छात्रों को हटाने का प्रयास किया तो मामला बिगड़ गया। छात्रों ने धक्कामुक्की व गाली गलौज का आरोप लगा दिया। दो छात्रों को हिरासत में लेने की बात सामने आई है। मामले से जुड़ा वीडियो भी वायरल हो रहा है। हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। रविवार शाम पुलिस को किसी ने सूचना दी विश्वविद्यालय परिसर में छात्रों का जमावड़ा लग रहा है। इनमें बाहरी छात्र भी आए हुए हैं। चौकी इंचार्ज सतीश चौधरी को फोर्स के साथ कैंपस भेजा गया। पुलिस ने छात्रों को हटने के लिए कहा तो मामला गर्मा गया। पुलिस और छात्रों के बीच नोकझोंक हो गई। पुलिस ने लाठी फटकार कर छात्रों को खदेड़ना शुरू कर दिया...