मेरठ, दिसम्बर 14 -- चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में शनिवार को एलएलबी पंचम सेमस्टर की परीक्षा के दौरान दूसरे छात्र के स्थान पर परीक्षा दे रहे मुन्नाभाई को रंगेहाथ दबोच लिया गया। उसके पास से कई आधार कार्ड, दो एडमिट कार्ड और 23 हजार रुपये और आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई। आरोपी को मेडिकल थाना पुलिस के सुपुर्द करते हुए पूछताछ की जा रही है। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में इन दिनों एलएलबी पंचम सेमेस्टर की परीक्षाएं चल रही हैं। शनिवार को विश्वविद्यालय परिसर स्थित कांशीराम शोधपीठ में एक छात्र परीक्षा देने पहुंचा। उस पर शक होने पर कक्ष निरीक्षक प्रोफेसर डीके चौहान, अतवीर सिंह ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास से दो एडमिट कार्ड और कई आधार कार्ड बरामद हुए। साथ ही 23 हजार रुपये भी बरामद हुए। सूचना पुलिस को दी गई। विश्वविद्यालय पहुंची मेडिकल पुलिस ने आरोपी...