गाज़ियाबाद, दिसम्बर 8 -- - प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शने के आधार पर जोन टीम में एमएमएच की आकांक्षा का चयन गाजियाबाद, कार्यालय संवाददाता। मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय (सीसीएसयू)की बैडमिंटन प्रतियोगिता में जिले के छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन कर जिले का परचम लहराया है। गाजियाबाद के एमएस कॉलेज की बालिका टीम ने प्रतियोगिता में दूसरा स्थान हासिल किया है। बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन हापुड़ में छह एवं सात दिसंबर को हुआ, जिसमें गाजियाबाद की छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए शानदार खेल कौशल का परिचय दिया और प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त किया। इसी प्रतियोगिता के तहत जोन की टीम का चयन भी किया गया। इस टीम में एमएमएच कॉलेज की छात्रा आकांक्षा का चयन किया गया है। सिंगल प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा के दम पर आकांक्षा को दूसरा स्था...