मेरठ, जून 5 -- प्रशासनिक व्यवस्था, तकनीकी प्रयोग में प्रदेश में पहले पायदान में शुमार कानपुर विवि में कार्यरत रजिस्ट्रार डॉ.अनिल कुमार यादव को शासन ने अब चौ.चरण सिंह विवि की जिम्मेदारी सौंपी है। इस नियुक्ति के साथ ही सीसीएसयू को पहला तकनीकी विशेषज्ञ रजिस्ट्रार मिल गया। आईपी विवि दिल्ली से आईटी में एमटेक और एमएनएनआईटी इलाहाबाद से कंप्यूटर साइंस में पीएचडी अनिल यादव कानपुर विवि में 2019 से 2021 तक परीक्षा नियंत्रक और 2021 से रजिस्ट्रार रहे। सीसीएसयू में परीक्षा, परिणाम, प्रमाण पत्रों के वितरण, रिजल्ट अपडेट और कर्मचारियों के कंप्यूटर से न जुड़ने की जो खामियां हैं, उनमें डॉ.अनिल कुमार यादव की नियुक्ति से सुधार की उम्मीद है। सीसीएसयू की प्रशासनिक व्यवस्था फिलहाल मैनुअल मोड पर है जबकि कानपुर विवि में समस्त कार्य कंप्यूटरीकृत हैं। रिजल्ट जारी कर...