मेरठ, मई 15 -- मेरठ। चौ.चरण सिंह विवि कैंपस में सत्र 2025-26 से दस कोर्स बंद हो जाएंगे। तीन सत्रों से निरंतर दस से कम प्रवेश होने पर विवि ने राजभवन के निर्देश पर इन कोर्स को बंद करने पर मुहर लगा दी है। बंद कोर्स में चार सर्टिफिकेट एवं डिप्लोमा प्रोग्राम हैं। कुलपति प्रो.संगीता शुक्ला की अध्यक्षता में हुई विद्वत परिषद की बैठक में सीसीएसयू ने यह फैसला लिया है। विवि के अनुसार सत्र 2025-26 से बैचलर इन सिनेमेटोग्राफी, सर्टिफिकेट कोर्स इन उर्दू कंपोज़िंग, सर्टिफिकेट इन मोबाइल जर्नलिज़्म, एमएससी होम साइंस (ह्यूमन डवलपमेंट), पीजी डिप्लोमा इन फिल्म प्रोडक्शन, पीजी डिप्लोमा इन पब्लिक हेल्थ, पीजी डिप्लोमा इन टूरिज्म एंड होटेलियरिंग, एमए मास मीडिया (उर्दू), एमएफए फैशन डिज़ाइन और एमएफए टेक्सटाइल डिज़ाइन कोर्स नहीं चलेंगे। एलएलबी में एंट्रेंस का प्रस्त...