मेरठ, दिसम्बर 30 -- चौधरी चरण सिंह विवि कैंपस सोमवार को आजादी-आजादी के नारों से गूंज उठा। हाथों में ढपली लिए छात्र कैंपस से मुख्य द्वार तक पहुंचे। कुलदीप सेंगर की जमानत और सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी का विरोध करते हुए सवाल उठाए। छात्रों ने पोस्टर लहराते हुए कहा जिसे जेल में होना चाहिए उसे जमानत दे दी गई, जबकि जो बाहर होना चाहिए उसे गिरफ्तार कर जेल में बंद कर दिया गया। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कुलदीप सेंगर के मामले में हाईकोर्ट के जमानत वाले आदेश पर रोक लगा दी। छात्रों ने कहा यह संघर्ष उस पूरी व्यवस्था के खिलाफ है, जहां अपराधियों को संरक्षण मिलता है और आम नागरिक को न्याय के लिए संघर्ष करना पड़ता है। छात्रों ने कहा संवैधानिक अधिकारों की मांग करने पर सोनम वांगचुक को जेल में डाल दिया गया। छात्रों ने ढपली बजाते हुए आजादी के नारे लगाए। ...