मेरठ, जुलाई 18 -- सीसीएसयू कैंपस के इतिहास विभाग में गुरुवार को स्वतंत्रता सेनानी, शिक्षाविद और राजनेता कैलाश प्रकाश की 116वीं जयंती मनाई गई। श्री कैलाश प्रकाश जन चेतना संस्थान के अध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता, सचिव सुभाष चन्द्रा, अमित मांगलिक, पवन गर्ग, नीरज कुमार और इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो.कृष्णकांत शर्मा, डॉ.कुलदीप त्यागी ने श्रद्धासुमन अर्पित किए। प्रो.केके शर्मा ने कहा कि स्वर्गीय कैलाश प्रकाश के जीवन से जनहित को सर्वोपरि रखते हुए आगे बढ़ते रहने की सीख मिलती है। डॉ.दीपक ने कहा कि अंग्रेजों के विरुद्ध किया गया उनका संघर्ष और स्वतंत्रता के पश्चात उत्तर प्रदेश के वित्त एवं शिक्षा मंत्री के रूप में मेरठ को दी गई उनकी धरोहर अविस्मरणीय है। मेरठ मेडिकल कॉलेज, मेरठ विवि एवं स्पोर्ट्स स्टेडियम कैलाश प्रकाश की ही देन है। पुष्पेंद्र शर्मा न...