मेरठ, अगस्त 7 -- मेरठ। चौ. चरण सिंह विवि कैंपस के अटल सभागार में आज हथकरघा दिवस पर हथकरघा वस्त्रों की प्रदर्शनी और फैशन शो होगा। विभिन्न स्कूलों के छात्र सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से स्वदेशी अपनाने का आह्वान होगा। प्रदर्शनी में विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थी और हैंडलूम कारीगरों द्वारा तैयार उत्पाद प्रदर्शनी में शामिल होंगे। हाथ से बने जूते, हथकरघा वस्त्र, जूट की जैकेट और फाइल फोल्डर इस प्रदर्शनी का मुख्य आकर्षण होंगे। बुनकर सेवा केंद्र मेरठ एवं सीसीएसयू के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को हुई प्रेस कांफ्रेंस में उक्त घोषणा हुई। कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला, प्रोवीसी प्रो. मृदुल गुप्ता, प्रो. अलका तिवारी, प्रो. मुकेश शर्मा एवं उप-निदेशक बुनकर केंद्र तपन शर्मा ने पोस्टर का लोकार्पण किया। कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला ने कहा कि यह प्रदर्शनी भारतीय सं...