मेरठ, नवम्बर 26 -- मेरठ। चौधरी चरण सिंह विवि कैंपस और संबद्ध कॉलेजों में आज से विषम सेमेस्टर परीक्षाओं का आगाज हो जाएगा। आज से शुरू होकर छह जनवरी 2026 तक चलने वाली यूजी-पीजी ट्रेडिशनल-प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों की परीक्षाओं में दो लाख 42 हजार 115 छात्र-छात्राएं शामिल होने जा रहे हैं। आज से शुरुआत स्नातक एनईपी में बीए, बीकॉम, बीएससी में तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर के पेपर से होगी। यह परीक्षाएं 189 केंद्रों पर होंगी। विवि ने सभी केंद्रों से सीसीटीवी के लिंक कंट्रोल रूम में शेयर करने के निर्देश दिए हैं। विवि के अनुसार केंद्रों पर ऑडियो-वीडियो रिकॉर्डिंग वाले सीसीटीवी कैमरे जरुरी हैं। पेपर 10 से एक और दो से पांच बजे की पाली में होगा। विवि की उक्त अवधि की परीक्षा में इस बार 66 हजार से अधिक परीक्षार्थी केवल एक्स एवं बैक के शामिल होने जा रहे हैं। विवि ने...