गाज़ियाबाद, दिसम्बर 16 -- गाजियाबाद, कार्यालय संवाददाता। हाई कोर्ट बेंच को लेकर बुधवार को पश्चिमी यूपी बंद के ऐलान से चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय कैंपस और संबद्ध कॉलेजों की समस्त परीक्षाएं स्थगित रहेंगी। ये सभी परीक्षाएं अब 12 जनवरी 2026 को पूर्व निर्धारित पाली एवं केंद्रों पर होंगी। विश्वविद्यालय के अनुसार, गुरुवार और इससे आगे की सभी परीक्षाएं यथावत एवं पूर्व निर्धारित केंद्रों पर होंगी। बेंच को लेकर समस्त संगठन और संस्थाओं के समर्थन से बुधवार को बंद प्रभावी रहने की उम्मीद है। विश्वविद्यालय की नौ जिलों में 190 से अधिक केंद्रों पर सेमेस्टर परीक्षाएं चल रही हैं। गाजियबाद में 30 केंद्रों पर दो पालियों में परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है। केंद्रों के लिए छात्र निजी एवं सरकारी वाहनों का प्रयोग कर रहे हैं। परीक्षाएं सुबह दस बजे से एक बजे तक...