मेरठ, मई 18 -- मेरठ। प्रमुख संवाददाता -------- चौ.चरण सिंह विवि मूल्यांकन में तकनीक के प्रयोग में एक कदम आगे बढ़ने जा रहा है। सत्र 2025-26 में विवि छात्रों की कॉपियों का मूल्यांकन ऑनलाइन कराएगा। पायलट प्रोजेक्ट के रूप में इसकी शुरुआत होगी और सबसे पहले सरछोटूराम इंजीनियरिंग कॉलेज इसके दायरे में आएगा। यदि यह प्रोजेक्ट सफल रहा तो दूसरे चरण में कॉलेजों में सेमेस्टर एवं वार्षिक परीक्षाओं का मूल्यांकन इसमें शामिल होगा। हालांकि एकेटीयू अर्से से प्रदेशभर के कॉलेजों में ऑनलाइन मूल्यांकन करा रहा है। राज्य विवि में कानपुर विवि ने भी इसमें बढ़त बना ली है। परीक्षक बाहरी होंगे, स्कैन होंगी कॉपियां उक्त प्रोजेक्ट में सरछोटूराम इंजीनियरिंग कॉलेज में बीटेक, एमबीए, एमसीए के विद्यार्थियों की कॉपियां शामिल होंगी। विवि इन सभी की कॉपियों को स्कैन कराते हुए बार...