मेरठ, मई 3 -- उपस्थिति के बावजूद गैर-हाजिर दर्शाने और फिर मार्कशीट में नंबर दर्ज कराने के लिए परेशान छात्रों को राहत देने के लिए चौ. चरण सिंह विवि ने रास्ता तलाशने की पहल की है। कॉलेजों को प्रैक्टिकल एवं वायवा के बाद छात्रों के साइन कराते हुए उपस्थिति पत्र ऑनलाइन अपलोड करने होंगे। वर्तमान में जारी बीएड प्रैक्टिकल सहित भविष्य में सभी मौखिक एवं प्रयोगात्मक परीक्षाओं में यह लागू होगा। यह फैसला सही ढंग से लागू हुआ और इस पर कैंपस में अमल हुआ तो छात्रों को अब प्रैक्टिकल में गैर-हाजिरी सही कराने के लिए चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। विवि ने शुक्रवार को समस्त कॉलेजों को उक्त आदेश जारी कर दिए। अभी यह आ रही थी परेशानी प्रतिवर्ष हजारों छात्र ऐसे होते हैं, जो केंद्रों पर परीक्षा में शामिल तो होते हैं, लेकिन रिकॉर्ड में गैर-हाजिर दर्शाए जाते हैं। इस स्थिति...