मेरठ, अप्रैल 30 -- चौ. चरण सिंह विवि कैंपस एवं संबद्ध कॉलेजों में बीए, बीकॉम, बीएससी, बीएससी कृषि सहित यूजी ट्रेडिशनल-प्रोफेशनल कोर्स में पंजीकरण के लिए छात्रों को अभी एक हफ्ते इंतजार करना पड़ सकता है। विवि का दावा है कि समर्थ पोर्टल पर निरंतर काम चल रहा है। सत्र 2025-26 में सभी प्रवेश केवल समर्थ पोर्टल पर ही होने हैं और 15 साल बाद मेरिट का जिम्मा कॉलेजों के हाथों में जा रहा है। बीते वर्ष के सापेक्ष विवि में इस साल पंजीकरण शुरू होने में देरी हो चुकी है। यूपी बोर्ड का रिजल्ट आने से छात्र भी पंजीकरण का इंतजार कर रहे हैं। विवि ने जारी किए परिणाम विवि ने एमकॉम, एमएससी वनस्पति विज्ञान, भौतिक विज्ञान, सांख्यिकी, गणित, जंतु विज्ञान, विष विज्ञान, सूक्ष्मजीव विज्ञान, फॉरेंसिक साइंस प्रथम सेमेस्टर एनईपी, बैचलॅर इन सिनेमेटोग्राफी प्रथम एवं पंचम सेमे...