मेरठ, सितम्बर 21 -- चौधरी चरण सिंह विवि कैंपस में सोमवार को होने वाले 37वें दीक्षांत समारोह में मेडल से उपाधि तक छात्राओं का दबदबा रहेगा। कुलाधिपति, पूर्व राष्ट्रपति डॉ.शंकर दयाल शर्मा पदक और चौधरी चरण सिंह स्मृति प्रतिभा पुरस्कार केवल छात्राओं को मिलेंगे। 64 प्रायोजित स्वर्ण पदकों में से 12 छात्र और 52 छात्राओं को, जबकि 177 कुलपति स्वर्ण पदक में से 38 छात्र और 139 छात्राओं को दिए जाएंगे। प्रायोजित स्वर्ण पदक में 18.75 छात्र, 81.25 फीसदी छात्राएं और कुलपति स्वर्ण पदक में 21.47 फीसदी छात्र एवं 78.53 फीसदी छात्राएं रहेंगी। समारोह में एक लाख 19 हजार सात विद्यार्थियों की उपाधियां डिजिलॉकर में अपलोड होंगी। इसमें 52 हजार 759 छात्र और 67 हजार 148 छात्राएं हैं। उपाधियों में 43.99 फीसदी छात्र और 56.01 फीसदी छात्राएं रहेंगे। समरोह के लिए सीसीएसयू क...