मेरठ, फरवरी 28 -- मेरठ, प्रमुख संवाददाता। चौ.चरण सिंह विश्वविद्यालय कैंपस में जारी अंतर-छात्रावास प्रतियोगिताओं में गुरुवार को विद्यार्थियों ने अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। व्यक्तित्व विकार, भ्रामक और गॉसिप जैसे मुद्दों पर छात्रों ने मंच से बात करते हुए सकारात्मक सुधारों के लिए आगे आने की अपील की। नाट्य प्रस्तुतियों में दुर्गाभाभी महिला छात्रावास की मल्टीपल पर्सनेलिटी डिसऑर्डर केंद्रित प्रस्तुति प्रथम, रानी लक्ष्मीबाई महिला छात्रावास की द गॉसिप चेन द्वितीय और पंडित दीनदयाल उपाध्याय हॉस्टल की मिस लीडिंग मीडिया को तृतीय पुरस्कार मिला। अटल सभागार में हुई उक्त प्रस्तुतियों में कैंपस के सभी हॉस्टल के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। प्रो.संजय कुमार ने कहा कि विभिन्न व्यक्तित्व और मानसिक स्वास्थ्य जैसे विषयों की नाट्य प्रस...