रांची, अगस्त 19 -- रांची, संवाददाता। ‎सीसीएल के केंद्रीय अस्पताल गांधीनगर कांके रोड में शुक्रवार को सुबह 9 बजे से नि:शुल्क हृदय रोग संबंधी चिकित्सीय शिविर (कार्डियक क्लिनिक) का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में दिल्ली के चिकित्सक डॉ. राजीव राठी (सीनियर इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट) हृदय रोग से ग्रसित मरीजों की जांच करेंगे। अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि ‎हृदय रोग से ग्रसित मरीज इस निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठा सकते हैं। मरीज के पास यदि पुराने इलाज की रिपोर्ट या जांच के पेपर हों तो उसे अवश्य अपने साथ लायें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...