रामगढ़, मार्च 20 -- बरकाकाना, निज प्रतिनिधि। बुद्धिजीवी मंच बरकाकाना क्षेत्र का एक प्रेस कॉन्फ्रेंस थाना चौक नया नगर बरकाकाना में बुधवार को हुई। कॉन्फ्रेंस में बुद्धिजीवी मंच के पदाधिकारियों ने झारखंड सरकार को सीसीएल हाई स्कूल को प्लस टू में उत्क्रमित करने को लेकर धन्यवाद दिया और ख़ुशी में मिठाइयां बांटी गई। कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए मंच के अध्यक्ष प्रदीप करमाली और सचिव डॉ शाहनवाज खान आदि पदाधिकारियों संयुक्त रूप में कहा है कि बरकाकाना के दोनों हाई स्कूल को प्लस टू में उत्क्रमित करने की मांग की जा रही थी। अभी एक स्कूल को उत्क्रमित कर प्लस टू स्कूल में अपग्रेड किया गया है। इसके लिए झारखंड सरकार धन्यवाद के पात्र है। मंच के पदाधिकारियों ने क्षेत्र के में मीडिया बंधुओं को इस मुद्दे को प्रकाशित कर मांग पूरा करवाने के लिए आभार व्यक्त किया। ...