हजारीबाग, जुलाई 10 -- चरही, प्रतिनिधि । सीसीएल हजारीबाग एरिया में बुधवार को अखिल भारतीय केन्द्रीय श्रम संगठनों के संयुक्त अह्वान पर 26 सूत्री मांगों सहित, भारत सरकार के द्वारा लाए चार श्रम कानून के विरुद्ध में संयुक्त मोर्चा के बैनर तले विभिन्न ट्रेड यूनियन के द्वारा एक दिवसीय देशव्यापी हड़ताल का आयोजन किया। जिसमें जीएम कार्यालय सहित सीसीएल हजारीबाग एरिया के बसंतपुर कोतरे, केदला, झारखंड, परेज, तापिन नॉर्थ, तापिन साउथ सहित सभी परियोजनाओं के कार्य बाधित रहे। जिसमें कोयले के उत्पादन के अलावे ओबी उत्पादन से लेकर पॉवर प्लांट में जाने वाले कोयले की ढुलाई भी बंद रही। जिसके चलते कई रेलवे साइडिंग में रैक लोडिंड भी प्रभावित रहा। ट्रकों से भी कोयला ढुलाई नहीं हो सका। इस बंदी से सीसीएल को करोड़ों रुपए नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। साथ ही कोयलांचल...