बोकारो, जुलाई 30 -- गोमिया, प्रतिनिधि। सीसीएल कथारा प्रक्षेत्र अंतर्गत स्वांग कोल वाशरी की आवासीय कॉलोनी हजारी मोड़ टाइप 2 टाइप 3 मंदिर कॉलोनी में आवागमन के लिए बने हुए सड़क की हालत बाद से बदत्तर हो गई है। सड़कों में जगह गड्ढे हो गए और गड्ढे में पानी जमा हो जा जाने से सड़कों की हालत मानो खेतों जैसी हो गई है। ऐसे में फिसलन से आवासीय परिसर में रहने वालों को और आवागमन करने वाले पैदल यात्रियों सहित दो पहिया वाहन चालकों को खासी परेशानी हो रही है। आवासीय परिसर में रहने वाले निक्की सिन्हा, मंदीप कुमार, सोमू मुखर्जी, रवि कुमार, नंदकिशोर प्रजापति व मंटू यादव सहित अन्य ग्रामीणों ने कहा कि बीते तीन से चार वर्षों से सड़क मरम्मत का कार्य हजारी मोड़ के आवासीय कॉलोनी में नहीं किया गया है, जिससे सड़क जगह जगह टूट कर बड़े बड़े गड्ढे और नाले में तब्दील हो ग...