बोकारो, जून 29 -- सीसीएल कथारा प्रक्षेत्र की स्वांग वाशरी स्लरी मजदूरों ने बेरमो एसडीओ मुकेश मछुवा के नाम मजदूर नेता मुमताज आलम के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। आलम ने कहा कि वर्षों से स्वांग वाशरी में स्लरी मजदूर काम कर रहे थे जिसका स्थाई तौर पर नियोजन होना था परन्तु इन सभी 41 मजदूरों का नौकरी दलाली के चक्कर में किसी और को दे दिया गया। इस बात से रूष्ट होकर मजदूरों ने इसकी शिकायत मंत्री योगेंद्र प्रसाद से की। मंत्री के निर्देश पर सरकार के आप्त सचिव कपिल कुमार ने एसडीओ को पत्राचार कर जानकारी मांगी। मंत्री के आप्त सचिव द्वारा प्राप्त पत्र के आलोक में एसडीओ ने सभी मजदूरों को अनुमंडल कार्यालय में उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने के लिए बुटकी बाई, पति नीलकंठ धोबी सहित सभी मजदूरों को बुलाया गया था। किसी कारणवश एसडीओ के कार्यालय में उपस्थित नहीं होने के ...