बोकारो, जनवरी 14 -- गोमिया, प्रतिनिधि। बेरमो कोयलांचल अंतर्गत सीसीएल कथारा प्रक्षेत्र की स्वांग वाशरी में सोमवार की देर रात अपराधियों ने कर्मचारियों से मारपीट कर कीमती धातु व मशीनों के पार्ट्स ले गए। ड्यूटी पर तैनात तीन कर्मचारियों गोपाल साव, प्रमोद यादव व अनिल करमाली के साथ मारपीट की और उनके मोबाइल फोन तोड़ दिए। इसके बाद स्टोर और वर्कशॉप से कीमती धातुओं व मशीनों के पार्ट्स ले गए जिसकी कीमत करीब 10 लाख रुपये बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात स्वांग वाशरी परिसर स्थित इलेक्ट्रिकल वर्कशॉप में तीन कर्मचारी ड्यूटी पर थे। इसी दौरान अपराधियों ने कोयला, लोहा, स्टील सामग्री तथा प्लांट व उपकरणों के स्पेयर पार्ट्स ले जाने लगे। कर्मचारियों और सुरक्षा कर्मियों द्वारा विरोध करने पर अपराधियों ने उन पर हमला कर दिया, जिससे कर्मचारियों को चो...