बोकारो, अगस्त 7 -- गोमिया, प्रतिनिधि। सीसीएल की स्वांग गोविंदपुर कोलियरी में अपराधियों का हौसला लगातार बढ़ता जा रहा है। मंगलवार की रात एक बार फिर अपराधियों ने कोलियरी के क्वारी स्थित ट्रांसफार्मर को क्षतिग्रस्त कर उसके अंदर मौजूद कीमती धातु और पुर्जों की चोरी कर ली। परियोजना पदाधिकारी अनिल कुमार तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि अपराधियों ने ट्रांसफार्मर को खोलकर उसमें से कीमती सामान कॉपर क्वायल और अन्य महत्वपूर्ण उपकरणों को निकाल लिया है, जिससे क्षेत्र की बिजली व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। मालूम हो कि यह कोई पहली घटना नहीं है। पिछले कुछ महीनों में स्वांग गोविंदपुर परियोजना क्षेत्र में ट्रांसफार्मर चोरी की कई घटनाएं सामने आ चुकी है। इससे कोलियरी की उत्पादन प्रक्रिया पर भी असर पड़ रहा है। साथ ही आसपास के श्रमिक कॉलोनी और कार्यालयों की ...