रामगढ़, अगस्त 7 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने बुधवार को कोयला एवं खान मंत्री जी किशन रेड्डी से मिलकर उनसे सीसीएल से अनुमोदित विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों की वर्षों से लंबित समस्याओं के समाधान हेतु त्वरित कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कोयला खदान शिक्षक मोर्चा की ओर से प्राप्त एक ज्ञापन के आधार 2019 के बाद विद्यालयों से वापस लिए गए। यनिट्स को पुनः बहाल करने ताकि प्रभावित विद्यालयों का संचालन पुनः सुचारु रूप से हो सके। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की वेतन वृद्धि, जो सीआईएल के पत्र 13 मार्च 19 के अनुसार स्वीकृत थी, का अब तक भुगतान नहीं हुआ है, तत्काल प्रभाव से निष्पादित किया करने, टीईआर आई की ओर से वर्ष 2017 में की गई सिफारिशों को लागू कर विद्यालयों के प्रबंधन में सुधार लाया जाए, शिक्षकों की सेवानिवृत्ति आयु 6...