रामगढ़, जून 3 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। सीसीएल सेफ्टी बोर्ड के सदस्य अरुण कुमार सिंह ने मंगलवार को गिद्दी सी परियोजना के कोयला स्टॉक में लगी आग का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने कोलियरी प्रबंधन को कोयला स्टॉक में लगी आग को अविलंब बुझाने के लिए कहा। अरुण सिंह ने परियोजना के कोयला स्टॉक में लगी आग पर चिंता प्रकट करते हुए कहा प्रबंधन ने कोयला में लगे आग को बुझाने के लिए जो पानी डाल रही है वह परियोजना के बंद क्वायरी में जा रही है। यह भी चिंता का विषय है क्योंकि इसी बंद क्वायरी से कॉलोनी में पेय जलापूर्ति किया जाता है। निरीक्षण के दौरान सीसीएल सेफ्टी बोर्ड के सदस्य अरुण सिंह के साथ यूनियन के नागेश्वर महतो, क्षेत्रीय सुरक्षा सदस्य अशोक करमाली, पीओ शकील अख्तर, मैनेजर रामाशीष राम, एरिया सेफ्टी ऑफिसर एसके सिन्हा, शंभू शरण, अरविंद तिर्की उपस्थित ...