रांची, मई 14 -- पिपरवार, संवाददाता। सीसीएल सेफ्टी बोर्ड की आठ सदस्यीय टीम ने बुधवार को पिपरवार क्षेत्र का दौरा किया। इस दौर के दौरान सीसीएल सेफ्टी बोर्ड सदस्य की टीम ने पिपरवार क्षेत्र के अशोका परियोजना कोयला खदान, पीएलआर पैच, सैनिक पैच, पिपरवार सोलर प्लांट, सीएचपी सीपीपी परियोजना कोल वाशरी, कोयला खदान के हाल रोड, कोयला खदान में बिजली की व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान कोयला खदान में कोयला उत्पादन के दौरान सुरक्षा नियमों और सुरक्षा उपकरण के इस्तेमाल करने और सुरक्षा मानक के पालन करने का निरीक्षण किया और सुरक्षा मानक को नियमित रूप से पालन कराने की बात कही। इस निरीक्षण के टीम में लखनलाल महतो, रवीन्द्र नाथ सिंह, अरुण कुमार, विकास कुमार, खुशीलाल महतो, जय प्रकाश झा, राघवेन्द्र पासवान, आईएसओ के मनीष मोहन, अशोक कुमार, पिपरवार क्षे...