गिरडीह, जनवरी 17 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। सीसीएल सेफ्टी बोर्ड की टीम ने शुक्रवार को गिरिडीह कोलियरी का दौरा किया। टीम में शामिल पदाधिकारियों ने कबरीबाद माइंस का निरीक्षण कर वहां की कमियों को देखा। माइंस में कमियों को दूर करने के लिए कई सुझाव सीसीएल गिरिडीह कोलियरी प्रबंधन को दिया। सेफ्टी बोर्ड की टीम में एटक के लखन लाल महतो, आरकेएमयू के राजेश कुमार सिंह, जेएमएस के रवींद्र नाथ सिंह, सीटू के अरूण कुमार, यूसीडब्लूयू के विकास कुमार, सीएमयू (एचएमएस) के खुशीलाल महतो, सीसीएल सीकेएस के जय प्रकाश झा और राघवेंद्र पासवान, आइएसओ मेंबर हेडक्वार्टर बीपी सिंह व अशोक सिंह शामिल थे। सेफ्टी बोर्ड के अधिकारियों ने कबरीबाद माइंस के निरीक्षण के बाद वहां लाईट बढ़ाने, सुरक्षा गार्ड बढ़ाने, माइंस कर्मियों को जागरुक करने के लिए जगह-जगह स्लोगन लिखवाने, डंफर स्पीड लि...