बोकारो, अक्टूबर 9 -- कथारा, प्रतिनिधि। सीसीएल सेफ्टी बोर्ड की टीम ने बुधवार को कथारा प्रक्षेत्र के विभिन्न परियोजनाओं का निरीक्षण किया। टीम में मुख्यालय रांची से अधिकारी जीपी सिंह व रोहित कुमार तथा यहां से कथारा महाप्रबंधक संजय कुमार सहित सेफ्टी बोर्ड सदस्यों में यूसीडब्ल्यूयू के लखन लाल महतो, आरकेएमयू के राजेश कुमार सिंह, जेएमएस से रविंद्रनाथ सिंह, सीआईटीयू से अरुण कुमार सिंह, सीएमयू से खुशीलाल महतो, सीसीएल सीकेएस से राघवेंद्र पासवान, विशाल कुमार, जयप्रकाश झा आदि शामिल थे। तीन भाग में बंटकर सेफ्टी बोर्ड के सदस्यों ने कथारा कोलियरी, जारंगडीह कोलियरी, स्वांग-गोविंदपुर फेस टू कोलियरी आदि का दौरा कर माइंस में कई खामियों को दूर करने का सुझाव दिया। आरकेएमयू के राजेश कुमार सिंह ने कहा कि अन्य जगहों की अपेक्षा जारंगडीह कोलियरी की स्थिति अच्छी है...