रामगढ़, अगस्त 16 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। रामगढ़ थाना क्षेत्र के सिरका चुना भट्टा के पास जंगल मे शनिवार को सीसीएल सुरक्षा विभाग ने अवैध कोयला कारोबार पर बड़ी कारवाई की है। अरगड्डा क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी दीपक कश्यप के नेतृत्व में टीम बनाकर सुरक्षा विभाग ने छापेमारी कर लगभग 55 टन कोयला जप्त किया है। बताया जाता है सिरका परियोजना से लोग कोयला चोरी करते है। अवैध कोयला के कारोबारी इसे खरीदकर जमा करते है। चुना भट्टा जंगल मे कोयला का भंडारण कर ट्रक से बाहर भेजने की तैयारी कर रहे थे। जिसकी सूचना सुरक्षा विभाग को लग गयी। सूचना के बाद सुरक्षा विभाग ने टीम बनाकर यह छापेमारी की और कोयला जप्त किया। जब्त कोयला को जेसीबी से ट्रक में भरकर सिरका सीएचपी कोयला स्टॉक पॉइंट में रखवा दिया गया। बताया जाता है कि सिरका चुना भट्टा में यह अवेध कोयला का कारोबार आठ -...