रामगढ़, जून 27 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। सीसीएल सुरक्षाकर्मी 53 वर्षीय मनराज मुंडा की उसके गिद्दी सी स्थित क्वार्टर में मृत्यु हो गई। इसकी सूचना पाकर गिद्दी थाना के एएसआई मोहन कुमार और चंदन सिंह मौके पर पहुंच कर पंचनामा करके शव को कब्जा में लिया। मृत सुरक्षा कर्मी मनराज मुंडा गिद्दी ए परियोजना में कार्यरत थे। सुरक्षा कर्मी के भुनेश्वर, लक्ष्मण और सोनू तीन पुत्र हैं। सुरक्षाकर्मी के पुत्र सोनू ने बताया वह और उसके पिता गिद्दी सी क्वार्टर में थे। सोनू ने बताया शुक्रवार को सुबह वह बाहर निकल गया। इसके बाद दोपहर में लगभग एक डेढ़ बजे क्वार्टर में लौटा तो पिता को सोए देखा। पिता को जगाने के बाद नहीं जगे, तब रांची जिला के गांव में रह रही मां और दोनो भाई को बुलाया। इसके बाद गिद्दी पुलिस को सूचना दिया। सुरक्षाकर्मी की मृत्यु के कारण का पता नहीं चल पा...