बोकारो, जुलाई 22 -- जरीडीह बाजार। भारतीय मजदूर संघ के बारीग्राम स्थित बीएंडके क्षेत्रीय कार्यालय में सीसीएल सीकेएस एरिया कमेटी की बैठक क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप मरीक की अध्यक्षता में की गई। 23 जुलाई को संघ का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। साथ ही सदस्यता अभियान में तेजी लाने पर भी चर्चा की गई। 24 जुलाई से 17 सितंबर तक अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के द्वारा कोयला क्षेत्र में आहूत चरणबद्ध आंदोलन की सफलता को लेकर भी विचार विमर्श किया गया। यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष एवं एरिया के प्रभारी दिलीप कुमार ने कहा कि संघ ही मजदूरों का सच्चा हितैषी है। वहीं असंगठित मजदूरों के लिए भी हमेशा यूनियन संघर्ष करती रहती है। कहा की आगामी चरणबद्ध आंदोलन के तहत पहले चरण में 24 से 31 जुलाई तक कोल इंडिया इंडिया की सभी अनुषंगी कंपनियों के मुख्य द्वार ...