रामगढ़, जून 17 -- केदला, निज प्रतिनिधि। सीसीएल हजारीबाग कोयला क्षेत्र के केदला उत्खनन परियोजना में नए पदस्थापित पीओ रंधीर कुमार सिंह से मंगलवार को श्रमिक संगठन सीसीएल सीकेएस के प्रतिनिधियों ने मुलाकात किया। यूनियन प्रतिनिधियों ने पीओ से केदला नगर कॉलोनी में व्याप्त पानी कि समस्या, विद्यार्थियों को स्कूल आने जाने के लिए बस की मांग और परियोजना में कार्यरत कर्मियों का प्रमोशन के मुद्धा को रखा। पीओ ने कहा कि पानी की समस्या को दूर करने के लिए बोरवेल के लिए नोट सिट बढ़ाया गया है। वहीं स्कूल बस के बावत उन्होंने कहा कि उपर के अधिकारियों से बात करुंगा। वहीं प्रमोशन पर भी ध्यान देने की बात कही। वहीं इसके पूर्व संगठन के लोगों ने पीओ को अंग वस्त्र और पौधा भेंट कर स्वागत किया। मौके पर यूनियन के अभिमन्यु उपाध्याय, कपिल देव प्रसाद, रोहन महतो, प्रेमा कुम...