रामगढ़, सितम्बर 12 -- केदला, निज प्रतिनिधि। अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के बैनर तले शुक्रवार को श्रमिक संगठन सीसीएल सीकेएस ने सीसीएल क्षेत्रीय कार्यालय चरही में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन के माध्यम से एसओपी अरुण कुमार को मांग पत्र सौंपा। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय अध्यक्ष जेपी राणा और संचालन क्षेत्रीय सचिव रणविजय सिंह ने किया। मौके पर मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री माया कुमारी सहित अन्य वक्ताओं ने अपने संबोधन में 17 सूत्रीय मांगों पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि हजारीबाग क्षेत्र में खदानों का विस्तार न होने और विस्थापन प्रक्रिया लंबित रहने के कारण उत्पादन प्रभावित हो रहा है। प्रबंधएन विस्थापन प्रक्रिया का शीघ्र निपटारा करे। साथ ही क्षेत्र में पानी की समस्या, क्वार्टर मरम्मत, प्रदूषण तथा असामाजिक तत्वों से उत्पन्न कठिनाइयों का समाधान जल...