बोकारो, जून 25 -- करगली, प्रतिनिधि। भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ ढोरी प्रक्षेत्र की 27 सूत्री एजेन्डा वार्ता बैठक मंगलवार को की गई। अस्पताल प्रबंधन की ओर से बैठक की अध्यक्षता ढोरी प्रक्षेत्र के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी संजय सिन्हा तथा संचालन कार्मिक अधिकारी मानव संसाधन सीता राम यूइके द्वारा किया गया। यूनियन की ओर से केन्द्रीय अस्पताल के अध्यक्ष संजीत ठाकुर, सचिव गौतम लोहार तथा केन्द्र की ओर से सीसीएल सीकेएस के कार्यसमिति सदस्य सह अखिल भारतीय खदान मजदूर पेंशन सेल सदस्य रवींद्र कुमार मिश्रा, भारतीय मजदूर संघ बोकारो जिला संगठन मंत्री संत सिह, प्रक्षेत्र की ओर से क्षेत्रीय अध्यक्ष कुलदीप तथा क्षेत्रीय सचिव विनय कुमार सिंह एवं संगठन मंत्री नुनुचंद महतो उपस्थित रहे। अस्पताल में कार्यरत कर्मचारियों की आवास मरम्मत, एसएलप...