बोकारो, अगस्त 13 -- फुसरो/कथारा, प्रतिनिधि। सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ से संबद्ध भारतीय मजदूर संघ ने अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के आह्वान पर कोयला कर्मचारियों की 13 सूत्री मांगो को लेकर पर पूरे कोल इंडिया स्तर सभी अनुषंगी इकाई में चरणबद्ध आंदोलन चलाया जा रहा है। 24 जुलाई से 15 सितंबर तक चार चरणों में द्वार सभा, खदान परिसर के अगल-बगल गांव में जन जागरण नुक्कड़ सभा तथा 15 सितंबर को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन महाप्रबंधक कार्यालय पर दिया जायेगा। मंगलवार को कथारा मोड़ में नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए झारखंड प्रदेश महामंत्री राजीव रंजन सिंह ने कहा कि कोयला उद्योग की सभी कंपनियों में नियमित कामगारों की संख्या दिन-प्रतिदिन घटती जा रही है ऐसे में नियमित गैर अधिकारी कर्मचारियों की भर्ती यथाशीघ्र की जाय। कोयला उत्पादन में नियमित कर्मचारियों की भागीदारी...