गुमला, फरवरी 3 -- घाघरा, प्रतिनिधि। गुमला प्रखंड के चूहरू गांव में एसटी आयोग की सदस्य आशा लकड़ा ने रविवार लगभग 98 लाख 87 हजार 600 की लागत से सीसीएल के सीएसआर मद से सड़क और गार्डवाल निर्माण का शिलान्यास रविवार को किया। शिलान्यास कार्यक्रम की शुरुआत पहान पूजार द्वारा विधिवत पूजा अर्चना के उपरांत किया गया। आयोग की सदस्य आशा लकड़ा ने नारियल फोड़ वह फीता काट योजना का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि चुहरु गांव में सड़क काफी जर्जर हाल में था। साथ ही सड़क का कटाव धीरे धीरे हो रहा था। इसी के मदेनजर सड़क व गार्डवाल का निर्माण कराया जाना है। लोगों को खास कर बरसात के दिनों में आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। जिसे लेकर सीसीएल के सीएसआर मद से निर्माण कार्य कराया कराया जाएगा। मौके पर गुमला बीडीओ अशोक कुमार,एसडीओ दिलीप उरांव,जेई इमाम,बेला...