बोकारो, मई 18 -- बेरमो/जरीडीह बाजार, प्रतिनिधि। सीसीएल सीएमडी निलेन्दु कुमार सिंह शनिवार को बेरमो कोयलांचल पहुंचे। यहां बीएंडके प्रक्षेत्र अंतर्गत एककेओसीपी यानी खासमहल कोनार और कारो परियोजना का निरीक्षण किया। सीएमडी ने जीएम चित्तरंजन कुमार से कोयला उत्पादन और डिस्पैच से संबंधित जानकारी ली। साथ ही प्रोजेक्ट का नक्शा का अवलोकन करते हुए उत्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया। सीएमडी ने कहा कि देश की ऊर्जा में कोयले की अहम भूमिका है। इसलिए लक्ष्य के अनुसार कोयले का उत्पादन और सम्प्रेषण करना है। चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 में 118 लाख टन कोयला उत्पादन लक्ष्य को हर हाल में पूरा करे। वहीं स्थानीय विस्थापितों और ग्रामीणों से कोयला उत्पादन में सहयोग करने की अपील की। कहा कि विस्थापितों के साथ अन्याय नहीं होगा। कहा कि हम कोयला खनन के दौरान प्रकृति के ...