बोकारो, नवम्बर 28 -- बेरमो/जरीडीह बाजार, प्रतिनिधि। सीसीएल सीएमडी निलेंदु कुमार सिंह गुरुवार को बेरमो कोयलांचल पहुंचे। बीएंडके एरिया के खासमहल कोनार परियोजना का निरीक्षण किया। इस दौरान वे व्यू प्वाइंट गए और माइंस में चल रहे उत्पादक कार्यों को देखा। सीएमडी ने विभागीय के साथ-साथ आउटसोर्सिंग पैच में भी हो रहे उत्पादन के बारे में जाना। खदान में विभिन्न पैच में हो रहे कोयला उत्पादन की स्थिति से अवगत हुए तथा माइंस के मैप का भी अवलोकन किया। पीओ सत्येंद्र कुमार सिंह, एसओ माइनिंग कन्हैया शंकर गेवाल व मैनेजर सुमेधानंद से विभागीय पैच से उत्पादन के गति धीमी होने पर नाराजगी जताई। आउटसोर्सिंग कंपनी के आउटसोर्सिंग पैच कंपनी केएसएमएल के प्रोजेक्ट मैनेजर नामित जैन एवं माइंस इंचार्ज मनोज प्रधान सेबी को उत्पादन कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। कहा कि अग...