रामगढ़, मई 6 -- केदला, निज प्रतिनिधि। श्रमिक संगठन सीसीएल सीकेएस ने आंदोलन की तैयारी को लेकर सोमवार को परेज परियोजना एक्सवेशन वर्कशॉप में पिट मिटिंग किया। जिसकी अध्यक्षता शाखा सचिव मो कासिम और संचालन ओम प्रकाश सिंह ने किया। मौके पर अपने संबोधन में हजारीबाग क्षेत्र के क्षेत्रीय सचिव रणविजय सिंह एवं संगठन के केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश झा ने कहा कि आज संघ को धरना एवं भूख हड़ताल के लिए विवश होना पड़ा। मजदूरों की बुनियादी सुविधा की कटौती निचले स्तर तक पहुंच गई है। मजदूरों की समस्या को प्रबंधन के समक्ष रखकर समाधान के लिए प्रयास किया गया। सकारात्मक पहल अभी तक नहीं होने के कारण अब धरना और भूख हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया गया है जिसमें आप सभी का समर्पण और समर्थन चाहिए। नेताओं ने कहा कि परेज परियोजना का चालू वर्ष 2025-26 में उत्पादन लक्ष्य 10 लाख एम...