रामगढ़, मई 2 -- वेस्ट बोकारो, निज प्रतिनिधि। रामगढ़ जिला के वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र अंतर्गत सीसीएल की सारुबेड़ा परियोजना में 30 अप्रैल की रात साढ़े आठ बजे छह नक़ाबपोश अपराधियों ने बंदूक की नोक पर तैनात सुरक्षा कर्मी दिनेश उरांव को बंधक बनाकर धमकी देकर फरार हो गए। घटना के बाद से परियोजना का रोड सेल बंद कर दिया गया था। पंद्रह घंटे बाद वेस्ट बोकारो पुलिस की मौजूदगी में काम चालू हो पाया। पुलिस ने सुरक्षा कर्मी दिनेश उरांव के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। भुक्तभोगी दिनेश उरांव सुरक्षाकर्मी (होम गार्ड) ने बताया कि 30 अप्रैल की रात 8:10 बजे सात नकाबपोश अपराधी तीन बाइक पर सवार परियोजना के चेकपोस्ट पर दस्तक दी। इस दौरान अपराधियों ने पिस्टल कनपटी पर सटा कर रोड सेल को तत्काल बंद करने की चेतावनी दी। अपराधियों ने कहा कि ...