रामगढ़, अगस्त 16 -- केदला, निज प्रतिनिधि। सीसीएल हजारीबाग एरिया के केदला क्षेत्र का दौरा शनिवार को सीसीएल मुख्यालय से आई जीएम वेल्फेयर रेखा सिंह और इनके साथ मुख्यालय से आई टीम ने दौरा किया। इस दौरा में मुख्यालय टीम के साथ क्षेत्रीय वेल्फेयर टीम भी शामिल था। टीम के लोगों ने सबसे पहले केदला उत्खनन परियोजना के वाटर ट्रिटमेंट पलांट का निरीक्षण किया। मौके पर कामगारों सहित ग्रामीणों से पानी की समस्या को जाना। मौके पर रेखा सिंह ने पानी की समस्या को दूर करने के लिए लोगों के सुझावों को गंभिरता पूर्वक सुना और अपने साथ आए अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए। उसके बाद टीम के लोगों ने केदला प्रोजेक्ट में करोड़ो की लागत से बन रहे इक्को पार्क का निरीक्षण किया। मौके पर रेखा सिंह ने कहा कि पार्क के लिए फंड दिया गया है। काम जल्द ही तेजी से होगा। टीम के लोगों...