रांची, सितम्बर 18 -- रांची, संवाददाता। सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) में स्वच्छता ही सेवा-2025 का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मानव संसाधन निदेशक हर्ष नाथ मिश्र और मुख्य सतर्कता अधिकारी पंकज कुमार ने मुख्यालय स्थित गंगोत्री कन्वेंशन सेंटर में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता शपथ दिलाई और अपने घरों तथा कार्यालयों को स्वच्छ रखने के प्रति प्रेरित किया। इस दौरान मुख्य प्रबंधक, विभागाध्यक्ष सहित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे और स्वच्छता शपथ ली। कार्यक्रम के दौरान, सीसीएल की कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व योजना के तहत प्रदत्त मोबाइल ब्लड डोनेशन वैन का भी लोकार्पण किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...