रांची, जून 16 -- रांची, संवाददाता। सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) मुख्यालय स्थित गंगोत्री कन्वेंशन सेंटर में सोमवार को स्वच्छ भारत मिशन के तहत आयोजित स्वच्छता पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया। यह अभियान 30 जून तक चलेगा। इस अवसर पर सीसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक निलेंदु कुमार सिंह ने सर्वप्रथम कर्मियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। इस दौरान उन्होंने कहा कि स्वच्छता केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि हर नागरिक की नैतिक और सामाजिक जिम्मेदारी है। हमें इसे अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाना होगा। स्वच्छता पखवाड़ा हमारे लिए सिर्फ एक अभियान नहीं, बल्कि एक संकल्प है-स्वच्छ सोच, स्वच्छ कार्यस्थल और स्वच्छ पर्यावरण के लिए। उन्होंने कहा कि सिर्फ स्वयं स्वच्छ रहने से हमारा कार्य पूर्ण नहीं होता। हमें दूसरों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करना होगा और इसके ला...