रांची, अगस्त 30 -- रांची, संवाददाता। सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) ने राष्ट्रीय कर्मयोगी वृहद जन सेवा कार्यक्रम के दूसरे चरण के तहत तीन दिवसीय मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण के दो बैच का आयोजन किया। यह प्रशिक्षण सीसीएल मुख्यालय स्थित मानव संसाधन विकास विभाग में 25-27 और 28-30 अगस्त को हुआ। प्रशिक्षण में 53 मास्टर ट्रेनरों ने भाग लिया। उद्देश्य मिशन कर्मयोगी के तहत कर्मचारियों की दक्षता, कौशल और सेवा गुणवत्ता को सुदृढ़ बनाना था। संचालन वरिष्ठ प्रबंधक विकास कुमार सिंह और उप प्रबंधक हर्षित श्रीवास्तव ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...