रांची, जनवरी 27 -- रांची, संवाददाता। केन्द्रीय अनुवाद ब्यूरो गृह मंत्रालय के तत्वावधान में सीसीएल मुख्यालय स्थित उमंग सभागार में आयोजित पांच दिवसीय अनुवाद प्रशिक्षण कार्यक्रम का सोमवार को सीसीएल के कार्मिक निदेशक हर्ष नाथ मिश्र ने शुभारंभ किया। सेन्‍ट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य कार्यालयी कार्यों में प्रशासनिक दस्तावेज का प्रभावी और सरल अनुवाद सुनिश्चित करना, पारिभाषिक शब्दावली का सटीक उपयोग करना, और अनुवाद कौशल को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि आज कार्यालयी कार्यों में अनुवाद एक महत्वपूर्ण भाग बन गया है। हमें हिंदी को वाणी से कलम तक ले जाने के प्रयासों को बढ़ाना चाहिए। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम कार्मिकों की दक्षता बढ़ाने के साथ-साथ कार्यालयी हिंदी के प्रगामी प्रयोग को भी प्रोत्साहित करेगा।

हिंदी हिन्दुस्...