रांची, नवम्बर 13 -- रांची, संवाददाता। सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड मुख्यालय में गुरुवार को भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर जनजातीय गौरव वर्ष के तहत कार्यक्रम हुआ। मौके पर भगवान बिरसा मुंडा के बलिदान को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी गई। वित्त निदेशक पवन कुमार मिश्रा ने कहा कि भारतीय संस्कृति में जनजातीय परंपराएं हमारी अमूल्य धरोहर हैं। भारत सरकार द्वारा 1 से 15 नवम्बर तक जनजातीय गौरव वर्ष पखवाड़ा मनाया जा रहा है ताकि देश बिरसा मुंडा जैसे वीर सपूतों के योगदान को याद कर सके। मानव संसाधन निदेशक हर्ष नाथ मिश्र ने कहा कि हम भगवान बिरसा मुंडा जैसी महान आत्मा का जीवन आज के युवाओं के लिए प्रेरणा है, उनका जीवन आत्मरक्षा, आत्मनिर्भरता और आत्मसम्मान का संदेश देता है। इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर सीसीएल स...