रांची, अप्रैल 29 -- पिपरवार, संवाददाता। सीसीएल मुख्यालय की टीम ने मंगलवार की शाम को पिपरवार फिल्टर प्लांट के जीर्णोद्धार कार्य के दौरान निरीक्षण किया। इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए जीएम सिविल राकेश कुमार ने कहा कि पिपरवार क्षेत्र में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के जीर्णोद्धार के अंतर्गत फिलटरेशन प्रक्रिया का पूर्ण रुप से आरंभ किया गया। इस उपलक्ष्य में फिलटरेशन प्रक्रिया का निरीक्षण किया गया। पिपरवार क्षेत्र के महाप्रबंधक संजीव कुमार ने कहा कि इस वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का जीर्णोद्धार का कार्य पूरा होने के बाद वाटर सप्लाई के माध्यम से मिलने वाली पानी पूरी तरह से फिल्टर होकर मिलेगी। इससे पूर्व अतिथियों के आगमन पर पिपरवार क्षेत्र के प्रोजेक्ट इंजीनियर सिविल आभास त्रिपाठी ने सभी अतिथियों को फूलों का गुलदस्ता सौंपकर स्वागत किया। इस अवसर पर सीस...