रामगढ़, जून 29 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। गिद्दी ए कोलियरी प्रबंधन ने शनिवार को अभियान चलाकर कॉलोनी में बिजली का कॉमर्सियल और डबल कनेक्शन काटा है। ईएंडएम के अभियंता अनूप डु्ंगडूंग ने बताया गिद्दी हनुमान चौक में गिद्दी मेनगेट में और बुध बाजार में बिजली का कॉमर्सियल और डबल कनेक्शन काटा गया है। बताया कॉलोनी के अन्य जगहों पर भी कॉमर्सियल और डबल कनेक्शन काटा जाएगा। कॉलोनी में अनेको लोगों ने अवैध रुप से कॉमर्सियल और डबल कनेक्शन ले लिया है। कॉमर्सियल कनेक्शन से जहां ट्रांसफार्मर में अधिक लोड पड़ने से खराबी आती है। वहीं डबल कनेक्शन से बिजली कर्मियों को काम करने में करेंट लगने आदि का डर बना रहता है। कनेक्शन काटने के दौरान बिजली कर्मियों के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल और सुरक्षाकर्मी उपस्थित थे। इधर कॉमर्सियल और डबल कनेक्शन काटने को लेकर कॉलोनी में...