रामगढ़, जून 21 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। सीसीएल अरगड्डा क्षेत्रीय प्रबंधन ने शनिवार को गिद्दी भुरकुंडा दामोदर पुल पर बड़े और भारी वाहनों के आवागमन पर अगले आदेश तक रोक लगा दिया है। सीसीएल प्रबंधन ने बड़े भारी वाहनों के आवाजाही के दौरान पुल के जोर से कंपन होने के कारण सुरक्षा के मद्देनजर निर्णय लिया गया है। इसके बाद पुल के दोनों ओर तैनात सीसीएल से सुरक्षा कर्मियों ने पुल पर बड़े और भारी वाहनों के आने जाने से रोक दिया है। जिसके कारण गिद्दी और भुरकुंडा की ओर हाईवा जैसे भारी वाहनों की लाइन लग गई है। बता दें गिद्दी दामोदर पुल काफी पुराना और जर्जर हो गया है। जिसके कारण पुल पर बड़े और भारी वाहनों के गुजरने से पुल जोर से हिलने लगता है। ऐसे में पुल पर भारी वाहन के गुजरने के समय पैदल और दोपहिया वाहन से गुजरने वालों को पुल के टूटने का डर लगने लगता है...