रामगढ़, अक्टूबर 10 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। सीसीएल अरगड्डा क्षेत्रीय प्रबंधन ने शुक्रवार को गिद्दी दामोदर पुल के गढ्ढे को भरवाने का कार्य किया है। मौके पर उपस्थित अरगड्डा क्षेत्र के सिविल अधिकारी ने बताया कि पिछले दिन लगातार बारिश होने के कारण पुल पर अनेको जगह गढ्ढा और कहीं उंचा मिट्टी जमा हो गया था। जिसके कारण पुल से छोटे बड़े वाहनों को गुजरने में परेशानी हो रही थी। इसकी जानकारी के बाद क्षेत्र के जीएम के निर्देश पर पुल को जेसीबी मशीन से बराबर करके उसे छोटे गिट्टी और गिट्टी का डस्ट (जीएसबी) से भरवाने का कार्य किया गया है। बता दें गिद्दी दामोदर पुल काफी पुराना होने के कारण जर्जर हो गई है। भारी वाहनों के गुजरने से पुल जोर से हिलता है। जिससे पैदल और छोटे वाहन के गुजरने वालों को पुल टूटने और गिरने का डर लगता है। इसे लेकर गिद्दी और भुरकुंडा क...