रामगढ़, नवम्बर 28 -- केदला, निज प्रतिनिधि। वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार को झारखंड उत्खनन परियोजना के छह नंबर में वेस्ट बोकारो ओपी पुलिस के सहयोग से सीसीएल प्रबंधन ने तीन अवैध कोयला खदान को डोजरिंग कर बंद कराया। इस संबंध में परियोजना के पीओ विजय कुमार सिंह ने कहा कि रात के अंधेरे में कुछ कोयला चोर अवैध कोयला खनन कर रहे थे। जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस के सहयोग से अवैध कोयला मुहाने की डोजरिंग कर बंद किया गया है। उन्होंने कहा कि अवैध कोयला खनन के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। मौके पर वेस्ट बोकारो ओपी के सअनि अविनाश कुमार, जेपी झा, परियोजना के सुरक्षा प्रभारी ईश्वरी उरांव, उमेश कुमार, क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी बलराम सहित होम गार्ड के कई अन्य जवान उपस्थित थे। फोटो केदला 01- गुरुवार को केदला छह नंबर में अवैध खदान की डोजर...